![](https://www.friendstimes.in/wp-content/uploads/2023/07/IMG-20230703-WA0699-1024x768.jpg)
![](https://www.friendstimes.in/wp-content/uploads/2023/06/abhishek-300x150.jpg)
वन महोत्सव सप्ताह में चेयरमैन ने किया पौधारोपण
धिमिश्री। शमसाबाद नगर पालिका अध्यक्ष ने वन महोत्सव सप्ताह के अवसर पर कस्बे में वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण के दौरान नगर वासियों को संदेश दिया कि प्रत्येक मानस को अपने जीवन काल में एक वृक्ष लगाना चाहिए और उसकी देखभाल करनी चाहिए।शमसाबाद नगर पालिका अध्यक्ष ओमकरन अवनीश गुप्ता ने सोमवार को कस्बा स्थित रेलवे स्टेशन के पास वृक्षारोपण किया। वृक्षारोपण करने के दौरान क्षेत्रीय निवासियों को संदेश देते हुए कहा कि पृथ्वी और पानी को बचाने के लिए मनुष्य को अधिकांश वृक्ष लगाने चाहिए पेड़ों से वातावरण भी शुद्ध होता है। वातावरण शुद्ध होने से शुद्ध ऑक्सीजन मिलती तथा बीमारियां दूर रहती हैं। वन महोत्सव के अवसर पर वृक्षारोपण करने का अवसर प्राप्त हुआ वृक्ष लगाने के बाद संकल्प लिया है कि वृक्ष की आजीवन देखरेख की जाएगी तथा समय समय पर पानी भी दिया जाएगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर अवनीश कांत गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि, शिव नारायण झा, डालचंद, राकेश कुमार उपाध्याय व जगदीश प्रसाद के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।
![virendra Kumar](http://www.friendstimes.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230512-WA0279.jpg)