सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
सोमवार को विकास खण्ड शोहरतगढ़़ जनपद-सिद्धार्थनगर के ग्राम कपिया ग्रान्ट के रोजगार सेवक घनश्याम वर्मा की हार्ट अटैक आया। जिसे जिला सिद्धार्थनगर ले जाते समय सनई के पास मृत्य हो गयी, जो अपने परिवार का अकेले ही कमाऊ व्यक्ति था। इसलिए रोजगार सेवक संघ ने घनश्याम वर्मा की हार्ट अटैक से मरने के कारण उसके परिजनों को शासन-प्रशासन से मदद् की गुहार लगायी है। इस दौरान सचिव अजय भारतीय के साथ रोजगार सेवक ब्लाक अध्यक्ष विजय कुमार दूबे, संजय, राजाराम, राम लगन, शिव नरायन, बीरेन्द्र यादव, अम्बिका प्रसाद, सुभाष चन्द्र, सुनील, घनश्याम यादव, अमर सहाक आदि लोग मौजूद रहें।