
नरेश यादव
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
विकास खण्ड खुनियांव क्षेत्र के रतनपुर गांव मौजूद माडर्न इंग्लिश मीडियम प्रायमरी स्कूल को बेहतर तो बना दिया गया है। लेकिन जल निकासी की व्यवस्था कहीं नहीं की गयी। नाली का पानी विद्यालय में होकर सड़कों पर पसरा रहता है। विद्यालय परिसर में बरसात की वजह से भारी जलभराव हो गया। विद्यालय भी शुरू हो गया है। बच्चों को गेट के रास्ते पानी में घुसकर विद्यालय तक जाना पड़ता हैं। नाली ध्वस्त होने के कारण जमा पानी निकल नहीं पाता है। इससे विद्यालय में कई दिनों तक जल भराव रहता है। गांव के लोगों ने बताया कि पानी जमा होने से गन्दगी बढ़ती है। बच्चों को तमाम प्रकार की परेशानियां होती है, साथ ही गांव के लोग परेशान हैं। विद्यालय के समय बच्चे पानी में खेलते-घूमते हैं, जिससे कपड़े गन्दे हो जाते हैं। जिम्मेदारों को विद्यालय में जल भराव की जानकारी बहुत पहले से है। बावजूद इसके भी कई बार शिकायत भी की गयी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
