अभिषेक श्रीवास्तव
बढ़नी/सिद्धार्थनगर
नगर पंचायत बढ़नी के चमनगंज स्थित बड़े ट्रांसफार्मर के
पास करन्ट की चपेट में आ जाने से एक गाय की दर्दनाक मौत हो गयी। हाईटेंशन करन्ट की चपेट में गाय के आने से लोगों को खतरे की जानकारी हो गयी, जिससे हादसा टल गया। उपनगर के गोला बाजार के चमनगंज में बर्डर पर लगे ट्रांसफार्मर के निकट करीब साढ़े 9 बजे रात्रि में हाईटेंशन करन्ट प्रवाहित हो रहा था, जिसके सम्पर्क में एक गाय आयी थी। ज्ञातव्य हो कि नगर पंचायत बढ़नी अध्यक्ष सुनील गुप्ता उन्हें जानकारी होते ही वो मौके पर पहुँचे और बिजली कटवाये तथा लाइनमैन आदि से फाल्ट ठीक करवाये। बताते चले कि देर रात या भोर में उक्त ट्रांसफार्मर के ही चपेट में पुनः एक गाय आ गयी, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। लोगों का कहना है, गाय ने अपनी जान देकर कई लोगो को मौत के मुंह में जाने से बचा लिया, क्योंकि नेपाल से आवागमन के लिए बहुधा लोग इस रास्ते का प्रयोग करते हैं। किसी को ये अंदेशा भी नहीं था कि इस रास्ते पर करन्ट दौड़ रहा है। अनजाने में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी, कई जाने जा सकती थी। उक्त घटना को देख समझ कर लोगों के रोये खड़े हो गये, आस-पास के निवासियों में खौफ व्याप्त है। नगर के कई विद्युत पोलों में भी प्रायः करन्ट उतरने के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। उक्त वारदात को देखते हुये खम्भों व ट्रांसफार्मर के निकट सुरक्षा इंतेजाम किये जाने की जरूरत है।