सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
खुनियांव ब्लाक क्षेत्र के जनता आदर्श इंटर कालेज गौरा बाजार में रविवार को सांसद जगदंबिका पाल ने चार लाख की लागत नवनिर्मित बाउन्ड्रीवाल का लोकार्पण किया। इसके साथ ही छह सेवानिवृत्त शिक्षकों को विदाई दी। सांसद ने कहा कि शिक्षक सदैव समाज के पथ प्रदर्शक होते हैं और देश के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। बिना शिक्षक के न तो हम अच्छे सांसद बन सकते थे और न ही कोई अच्छा अधिकारी बन सकता है। इसलिये गुरुजनों का सम्मान सदैव सर्वोपरि होता है। सेवानिवृत्त होने वाले सभी गुरुजन बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इतने पुराने इन्टर कालेज में बाउन्ड्रीवाल का न होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण था, लेकिन आज इसके लोकार्पण से बाउंड्रीवाल की कमी पूरी हो गयी है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य कुंवर आनन्द सिंह ने कहा कि 70 वर्ष पूर्व किस परिस्थिति में विद्यालय का निर्माण किया गया। इस अवसर पर सेवानिवृत्त छः अध्यापकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान प्रबन्धक कृष्णपाल सिंह, आनन्द सिंह, अमित सिंह, ठाकुर प्रसाद तिवारी, कुलदीप दुबे, अमरनाथ सिंह, राजीव कुमार सिंह, देवेश प्रताप सिंह आदि मौजूद रहें।
फोटो – जनता आदर्श इंटर कालेज गौरा बाजार में बाउन्ड्री वाल का लोकार्पण करते सांसद जगदंबिका पाल।
