सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के माननीय मंत्री जतिन प्रसाद से लखनऊ में सोमवार को मुलाक़ात कर विधानसभा 302 शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र में विशेष मरम्मत योजना के अन्तर्गत 12 सड़कों के मरम्मत हेतु 771.71 लाख रुपये के प्रस्तावित विकास कार्यों के तत्काल प्रभाव से शुरु कराने हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी करने हेतु पत्र देकर अनुरोध किया। जिससे विधायक विनय वर्मा द्वारा देवतुल्य जनता-जनार्दन के हित में इन प्रस्तावित कार्यों का निष्पादन हो पाये और उनको हो रही कठिनाइयों से छुटकारा मिल पाये। इसलिए माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग जतिन प्रसाद द्वारा उक्त विषय हेतु सकारात्मक आश्वासन विधायक विनय वर्मा को दिया गया। इस दौरान विधायक विनय वर्मा ने माननीय मंत्री लोक निर्माण विभाग जतिन प्रसाद को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उक्त बातें संवाददाता से मोबाइल द्वारा बतायी।