*आगरा ट्रैफिक डिपार्टमेंट सोया कुंभकरण की नींद 3 सवारी एक ड्राइवर वाले टैंपू (ऑटो) में 9 लोग लाद के ले जा रहे टेंपो चालक, यातायात विभाग को नहीं आ रहे नजर हुआ बड़ा हादसा*
*आगरा के थाना खेरागढ़ अंतर्गत टेंपो और एक्सयूवी में हुई भीषण टक्कर,*
*टैंपू सवार 6 की हुई मौत जबकि तीन हुए घायल*
*आगरा मैं एसएसपी अमित पाठक ने लगाई थी ऑटो चालकों पर लगाम, आदेश जारी किया था वर्दी पहनेंगे सभी ऑटो चालक, ऑटो में सवार होंगी निर्धारित सवारियां लेकिन एसएससी के जाने के बाद प्रशासन की आंखें हुई बंद व ऑटो चालक आए अपने पुराने रंग में*
आगरा में कार और टैम्पो की टक्कर में टैम्पो सवार 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने
घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। हादसा आगरा के खेरागढ़ की बताई जा रही है. हादसा बीती देर रात उस समय हुआ जब आमने-सामने से तेज रफ्तार पर आ रहे कार और टैम्पो की जोरदार टक्कर हो गई.
XUV – 300 कार ने टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी
पुलिस जानकारी के अनुसार, हादसा सोमवार देर रात
थाना खेरागढ़ क्षेत्र के जियो पेट्रोल पंप के पास करीब
11 बजे के पास हुआ। बताया गया कि टैम्पो में सवार
9 लोग सैया क्षेत्र से खेरागढ़ गांव की ओर जा रहे थे,
तभी पेट्रोल पंप के सामने तेज रफ्तार पर आ रही टक्कर इतनी तेज थी कि टैम्पो के परखच्चे उड़ गए
टैम्पो पलट गई थी, जिसमें दबने से उसमें सवार 12
साल के किशोर समेत 6 लोगों की मौके पर ही मौत
हो गई है, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे की जानकारी लगते ही आस पास के लोग इकट्ठा
हो गए। टैम्पो में सवार लोगों को बचाने में जुट गए।
वहीं, घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
सूचना पर घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची। टैम्पो में
से लोगों को बाहर निकाला, फिर अस्पताल लेकर गए।
लेकिन तब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी थी। जबकि
अन्य 3 लोगों का इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना
है कि उनकी भी स्थिति गंभीर है।
हादसे में घायल और मृतक की पहचान
बृजमोहन शर्मा (65), मनोज शर्मा (46), नगला
उदईया निवासी जय प्रकाश (46), ब्रजेश देवी (46),
जय प्रकाश का बेटा वरुण (12) और चालक भोला
उर्फ जितेंद्र (33) हैं। मृतक मनोज की 14 वर्षीय बेटी
और मृतक जय प्रकाश के दूसरे बेटे और एक अन्य का
इलाज चल रहा है।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिवार
में हड़कंप मच गया। पुलिस का कहना है कि हादसा
इतना भयावह था कि मौके पर चीख पुकार मच गई।