
विद्युत विभाग के अवर अभियन्ता ललित कुमार स्थानांतरण होने बाद के भी हो रही क्षेत्र प्रशंसा-,
कोविड-19 में अपनी जान की परवाह ना करते हुए करते रहे जनता के लिए संघर्ष और कहलाए कोविड-19 के योद्धा
आगरा-! भारत मे कोविड-19 कोरोना संक्रमण का विकराल रूप धारण किया था उस समय हर कोई अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सामाजिक सरोकार को बढ़ावा दे रहे थे।चाहे वो विद्युत व्यवस्था हो , चिकित्सा व्यवस्था हो या फिर प्रशासनिक अधिकारी हो सभी अपनी कमर कस कर इस संक्रमण काल से चुनौतीपूर्ण ढंग से निपटने मैं लगे रहे थे ।इन्होने कोविड 19 संक्रमण जैसी भंयकर वीमारी मे अपनी जान की परवाह न करते हुए अपना जीवन दाव पर लगाकर सभी विभाग संघर्ष करते रहे। और ऐसे ही लोग कोविड 19के योद्धा कहलाए ।
ऐसे ही आगरा जनपद के दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड विभाग मे विगत बर्ष पहले विद्युत उपकेंद्र धमौटा पर तैनात अवर अभियन्ता ललित कुमार है जो अपने ड्यूटी के निर्वहन के साथ-साथ रात्रि में विद्युत सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने अकेले ही अपने कर्तव्य पथ पर अक्सर देखने जाते थे। अपनी पूरी दिनचर्या का कोई ऐसा पल ना हो जिस पर किसी भी उपभोक्ताओ की समस्या का समाधान ना निकलता हो
जनसेवा के लिए अपने जीवन को समर्पित करने वाले एक विद्युत विभाग अधिकारी ने जनता के प्रति अपने समर्पण और कर्तव्यों के प्रति अपनी निष्ठा से यह साबित कर दिया है कि जिम्मेदारियों के निर्वाह्न में किसी से भी पीछे नहीं है। विद्युत उपकेंद्र धमौटा के अवर अभियन्ता ललित कुमार ने जब से धमौटा उपकेंद्र पर अपनी ड्यूटी ज्वाइन की तब से वह समाज के हर वर्ग को एक ही तराजू में तोल कर न्याय व्यवस्था को और व्यापक रूप दिया था।अब संक्रमण काल के दौर में लॉकडाउन के दौरान सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए जनता के बीच में उपभोक्ताओ से छवि को और बेहतर बनाने का प्रयास किया था। दिन हो या रात ललित कुमार जनता की मे सेवा तथा लोगों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए साफ नजर आते थे। कार मे बैठकर जब अवर अभियन्ता क्षेत्र मे उपभोक्ताओ से जानकारी के लिए निकलते थे तो लोग अपने को सुरक्षित मानकर विद्युत उपकेंद्र धमौटा के कर्मचारीगणो की सराहना करते थे ’। विद्युत उपकेंद्र धमौटा के क्षेत्र में लॉकडाउन का पालन कराने से लेकर कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए विद्युत अवर अभियन्ता व कर्मचारीगण दिन रात मैदान में उतरे रहे थे और उन्होंने अपनी टीम गठित कर टीम को अलर्ट कर रखा था कि कोई भी विद्युत उपभोक्ता बिना विद्युत न सोए इसके लिए उन्होंने विशेष प्रबंध करके जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद की है। लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए ललित कुमार क्षक्रवाल ने टीम से जुड़ा हरेक विद्युत अधिकारी व कर्मचारी जी जान से लगा रहा था। विद्युत उपकेंद्र धमौटा के अवर अभियन्ता ललित कुमार क्षक्रवाल
की कार्यशैली अन्य अधिकारियों से हटकर के है वह रात्रि में ही कार से अपने कर्मचारीगणो के साथ हाईटेशन लाइन को चेकिंग करने लिए रात्री मे गश्त करने निकते थे।तभी हाईटेशन लाइन को चेक कर कर्मचारियों को मौके पर ही निर्देश देते थे ।अवर अभियन्ता ललित कुमार क्षक्रवाल का स्थानांतरण होने बाद भी क्षेत्रीय लोगो ने द्वारा से विद्युत उपकेंद्र धमौटा पर तैनात रहने मांग कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य की है।जिनकी सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।
