
*रोहता नहर व दिगनेर के मध्य ग्वालियर रोड,शमसाबाद रोड के लिकं रोड की पटरी का हाल खराब,ठीक कराने की मांग*
—————————————‐‐—
आगरा ।शमसाबाद रोड व ग्वालियर रोड के लिंक रोड(रोहता नहर) की पटरी में गहरे- गहरे गड्डे व जल भराव से हालत खराव है ।जहाँ नहर की पटरी भी है ।इस मार्ग पर अधिकांस चार पहिया वाहन,दो पहिया वाहनों के अलावा लोडिंग वाहनो की आवा जाही ज्यादा होती है ।इस मार्ग पर कई बार गम्भीर हादसा भी हो चुके हैं ।अब ऐसी स्थति है कि कभी भी इस मार्ग पर लोगो की जान जा सकती है।रास्ट्रीय दिव्यांग संघ के रास्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी विजय सिंह लोधी ने लोक निर्माण विभाग व नहर विभाग से अबिल्म्ब पटरी को ठीक कराये जाने की मांग की है साथ ही चेतावनी दी है कि जल्द इस ओर ध्यान नहीं दिया तो आन्दोलन करने को बाध्य होना पडेगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी ।
