इसरार खान
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर
जिले के शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के गावों में आपरेशन त्रिनेत्र के तहत बड़े पैमाने पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं। आपरेशन त्रिनेत्र के तहत अपने गांव में कैमरा लगाने वाले ग्राम प्रधानों को मंगलवार को पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द ने सम्मानित किया और सीसीटीवी कैमरे की उपलब्धियां बताते हुये बाकी बचे गांव में भी सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिये लोगों को प्रेरित किया। इस मौके पर भारत-नेपाल सीमा से सटे शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के गांव में आपरेशन कवच के तहत बनायी गयी सुरक्षा समितियों की बैठक भी आयोजित की गयी। इस मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान और सुरक्षा समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुये पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द ने सुरक्षा समितियों को उनके कार्यों के प्रति जागरूक रहने का आह्वान किया और सीसीटीवी कैमरा और सुरक्षा समितियों की अपराध रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका को भी लोगों को समझाया। मीडिया से बात करते हुये पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द ने कहा कि मंगलवार को शोहरतगढ़ थानाक्षेत्र के जिन-जिन ग्राम प्रधानों ने अपने यहां सीसीटीवी कैमरा लगाया है, उन्हें सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा की अब तक शोहरतगढ़ के 14 गावों को सौ से ऊपर कैमरे से लैस कर दिया गया है। उनकी कोशिश है कि जिले के सभी गांव चौराहे, कस्बा एवं शहर कैमरे से लैस हो ताकि क्राइम के अनावरण में आसानी हो और अपराधों में कमी आयें। इस दौरान जिलाध्यक्ष डा0 पवन मिश्रा, ब्लाक अध्यक्ष शोहरतगढ़़ जफर आलम, अजीज अहमद, क्रम हुसैन, वीरेन्द्र जायसवाल, सिकन्दर यादव, कमलेश दूबे, कालीचरन यादव, पवन कुमार के साथ थाना प्रभारी शोहरतगढ़़ पंकज कुमार पाण्डेय मौजूद रहें।