
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
बहुजन समाज पार्टी के सेक्टर व बूथ स्तरीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक डुमरियागज विधानसभा के बढ़नी चाफा मे किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व मण्डल जोन इंचार्ज इन्द्रजीत गौतम ने सम्बोधित करते हुये कहा कि संघटन को बूथ स्तर तक चुस्त दुरूस्त करने की जरूरत है। कमेटी मे नई जनरेशन को काम करने का मौक़ा दे, तभी पार्टी ज्यादा मजबूत होगी। जब बूथ कमेटी मजबूत होगी तभी पार्टी लोकसभा जीतेगी। बैठक को सम्बोधित करते जिला सचिव विजयपाल कनौजिया ने कहा बसपा के सरकार मे किये गये जनकल्याण काणी कामो को गांव- गांव तक पहुंचाने की जरूरत है। सर्व समाज को बताना होगा की सभी जाति धर्मों के मानने वाले लोगों को सम्मान व सुरक्षा बसपा की सरकार मे था, जाति-धर्म की राजनीति करने वाले लोगों से सावधान रहें। बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष विजेन्द्र कुमार गौतम अध्यक्षता सेक्टर अध्यक्ष फूलचन्द गौतम ने किया। बैठक मे मुख्य रूप से बाबूलाल डा0 यूगेन्दर, सन्तराम गौतम, बाबूलाल कनौजिया, भीखी प्रसाद, जलालुददीन, सूर्य प्रकाश सहित अन्य लोग मौजूद रहें।
