सरताज आलम
सिद्धार्थनगर ।
इटवा कस्बे के विद्युत उपकेन्द्र का सोमवार को अधीक्षण अभियंता संजय कुमार पासवान ने निरीक्षण किया। उन्होंने उपकेन्द्र की व्यवस्थाओं व सुविधाओं को देखने के साथ बिजली बिल के बकायें और वसूली की प्रगति भी जांची। बकायें बिजली बिल के सापेक्ष वसूली में शिथिलता मिलने पर सापेक्ष वसूली में शिथिलता मिलने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि वसूली में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जायें। तीन महीने तक जो भी बिजली उपभोक्ता अपने बिजली बिल का भुगतान न कर रहे हों, उनका बिजली कनेक्शन तत्काल काट दें। उन्होंने कहा कि दोबारा तब तक उनकी बिजली न जोड़ी जायें, जब तक वह अपना बकाया जमा न कर दें। अभिलेखों की जांच के दौरान कुछ उपभोक्ताओं के बकाये में लाइन न काटने और पैसा जमा करने पर पूरा बकाया न लिखने की त्रुटि पर अवर अभियंता अवनीश मिश्र पर खूब बरसे। उन्होंने निर्देशित किया कि पूरी जानकारी रजिस्टर में अंकित करायें। जो बकायेदार हैं, उनको फोन से बकाया जमा करने के लिये प्रेरित करें। बकाया न जमा करने पर उनकी लाइन काट दें। बड़े बकायेदारों पर सख्ती दिखायें। बकाया वसूली में तेजी लायें और ज्यादा से ज्यादा वसूली सुनिश्चित करायें। निरीक्षण के दौरान अधीक्षण अभियन्ता ने बिजली सप्लाई का भी फीडबैक लिया। पता चला कि इन दिनों सप्लाई सुचारू चल रही है। निर्देश दिये कि बिजली उपभोक्ताओं की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखें। बिजली बिल गड़बड़ी, मीटर गड़बड़ी की शिकायतें आती हैं, तो तुरन्त उसका निस्तारण करायें। कहीं ट्रांसफार्मर फुंकता है तो उसको भी प्रक्रिया के तहत जल्द से जल्द बदलवाने का काम करें। निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियन्ता डुमरियागंज राममूरत, एसडीओ कौशल किशोर, सुनील कुमार श्रीवास्तव, अवर अभियन्ता ग्रामीण राजू कुमार आदि मौजूद रहे।