
सावन के पहला दिन में मटेरा थाना में पैदल गस्त की गई
जनपद बहराइच के अंतर्गत मटेरा थाना में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम् क्षेत्राधिकारी नानपारा व प्रभारी निरीक्षक नानपारा व प्रभारी निरीक्षक मटेरा मय पुलिस फोर्स द्वारा आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु संयुक्त रूप से पैदल गस्त किया गया आने जाने वाले राहगीरों वा वाहन चालको से कागजात के बारे में जानकारी ली गई और बताया गया आप लोग त्योहार शांतिपूर्वक मनाया।
