पप्पू वाल्मीकि के समधी ने कराया अपहरण और पप्पू को मारकर रास्ते में फेका बहन व पत्नी ने लगाया आरोप पुलिस ने दिखाई सक्रियता
बहराइच पप्पू वाल्मीकि इंडियन बैंक बेडनापुर से ड्यूटी करने के बाद बहराइच अपने घर त्रिमुहानी घाट रोड़ नाजिर पुरा बहराइच आते समय बरूहा घाट तहसील रोड़ पर ऊमर पुर घाट के पास से कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा अपहरण कर लिया गया जिस पर पप्पू वाल्मीकि की बहन व पप्पू वाल्मीकि की पत्नी राखी देवी के द्वारा यह बताया गया कि उनके भाई पप्पू का अपहरण उनके समधी सियाराम पुत्र भोला निवासी बेडनापुर के द्वारा मेरे भाई का अपहरण किया गया है,जो कि रिश्ते में ऊनके समधी है जिस पर बहन मीना देवी व आशा देवी और पप्पू की पत्नी राखी देवी ने बताया कि मेरे पति का अपहरण हो गया है, जिस पर पुलिस चौकी तिकोनी बाग व रामगांव थाना की पुलिस के प्रभारी निरीक्षक टी एन मौर्या तिकोनी बाग पुलिस चौकी कोतवाली देहात के द्वारा तत्काल प्रभाव से अपने स्तर पर पप्पू वाल्मीकि को ढूंढ लिया गया, पप्पू वाल्मीकि को रामगांव थाना के और थाना हरदी के अन्तर्गत पडने वाले बढईन बगिया के पास बेहोशी की हालत में घायल अवस्था में मिले हैं, जिस पर पुलिस आगे की घटना के लिए कार्यवाही में जुटी है।