“किसी असहाय की उम्मीद बन जाओ
करके रक्तदान किसी की जिंदगी बचाओ”
बहराइच
रक्तदान कि इसी मुहिम को लेकर आज लायंस क्लब बहराइच आशा ने एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया क्लब अध्यक्ष, सचिव एवं कोषाध्यक्ष ने स्वयं रक्तदान कर एक मिसाल दी, साथ ही शिविर में अनेक लोगों ने रक्तदान कर सहयोग दिया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष एवं बहराइच सिटी के चार्टर सदस्य लायन श्याम करण टेकरीवाल, नगर पालिका चेयरमैन लायन सुधा टेकरीवाल, सीएमओ बहराइच, एमएलसी डॉ प्रज्ञा त्रिपाठी, डॉ एस.के. वर्मा, श्रीमती लता वर्मा, रीजन चेयरपर्सन लायन प्रियंका सिंह, जोन चेयरपर्सन लायन अनिल मातेनहेलिया लॉयन क्लब बहराइच सिटी के पी एस टी, लायंस अभिनव के पी एसटी और कई आदरणीय सदस्य उपस्थित रहे आशा क्लब बहराइच आशा की निवर्तमान अध्यक्ष लायन मनीषा खन्ना,चार्टर अध्यक्ष लायन अनुराधा अग्रवाल, लायन सीमा टंडन, लायन मीनाक्षी पुरी, लायन रंजीता, लायन स्मिता, लायन रुचि, लायन नीलू , लायन सुनीता अग्रवाल लायन वीना मल्होत्रा आदि मैंबर उपस्थित रहे।
साथ ही डिप्टी जेलर अनीता सक्सैना जी, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के मेम्बर्स ने भी रक्तदान करके हम लोग का सहयोग दिया।
सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत तुलसी का पौधा देकर किया गया।
रक्तदान शिविर में आकर हम सबका उत्साह बढ़ाने के लिए लायंस क्लब बहराइच आशा परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं आभार
अध्यक्ष: लायंस संध्या गोयल
सचिव: लायंस रुचि पांडे
कोषाध्यक्ष: लायंस चरणजीत कौर