झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
06/07/23
मऊरानीपुर थाना लहचूरा प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने थाना परिसर में शांति समिति की एक बैठक गणमान्य नागरिकों व क्षेत्र के प्रधानों के साथ सावन महीना को देखते हुए व क्षेत्र के लोगो से परिचय व क्षेत्र में असांति फैलाने वालो व अपराध को रोकथाम के लिए विचार विमर्श किया।इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि अब हर माह पर्व आ रहे उनको क्षेत्र में किस तरह मनाया जाता शांति व्यवस्था व पर्वों को आपसी सद्भाव से मनाए।उन्होंने कहा कि यह बैठक मेरे लिए बहुत महत्व पूर्ण हे क्योंकि बैठक से हमे थाना क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों से परिचर व क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी मिलेगी।उन्होंने गणमान्य नागरिकों को आश्स्वत किया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था व पीड़ितो को न्याय दिलाया जायेगा।अवैध कार्य अवैध खनन किसी भी कीमत पर नही होने दिया जाएगा।उन्होंने लोगो से अपील की क्षेत्र में कोई भी घटना या गलत कार्य हो रहा हे उसकी सूचना मुझे दे सूचना देने वालो को डरने की कोई जरूरत नहीं उनका नाम गुप्त रखा जायेगा।इस मौके पर प्रधान दीपक मिश्रा, अखिलेश अखी राजा,इटायल प्रधान संजय राजपूत,बम्हौरी प्रधान सेवक,खंदरका प्रधान प्रतिनिधी जयराम वर्मा,मनोज प्रधान तिलैरा,निशु दुबे प्रधान इमलौटा एवं सभी एस आई,पुलिस कर्मी व ग्राम चौकीदारों आदि मौजूद रहे।