

सिद्धार्थनगर
अखिल कुमार अपर पुलिस जिला गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन त्रिनेत्र” के तहत श्री अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक जिला सिद्धार्थनगर के प्रत्यक्ष में आज दिनांक
05.07.2023 को *श्री अलोकतांत्रिक वर्मा* क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी, सदर के कुशल पर्यवेक्षण प्रभारी, *श्रीशेष कुमार सिंह*, थाना सिद्धार्थनगर के कुशल नेतृत्व में *उ0नि0 श्री ईशांशुदेव, मो. व प्रदेश सिद्धार्थनगर के यहां 02 स्मारक कैमरे स्थापित किये गये, जिन्हें सम्मानित करते हुए इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की गई। पुलिस की इस पहल का आम जनमानस द्वारा स्वागत किया गया। आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत सुरक्षा के आव्हान से इन बोल्टों को पुलिस जन सहयोग से लेकर दुकानों और दुकानों पर स्टॉक का कार्य किया जा रहा है।
