झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी से मऊरानीपुर की ओर जाने वाली सड़क पर निमोनी तिगेला एवं वरिया वेर तिगैला के मध्य एक चार पहिया कार अचानक अनियंत्रित होते हुए सड़क किनारे पलटी खाते हुए जा गिरी। तो वही मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा घटना की जानकारी एनएचएआई की टीम को दी गई। एनएचएआई के कर्मचारी सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे। एनएचएआई के कर्मचारियों ने बताया कि सड़क दुर्घटना में कार खाई में जा गिरी थी। क्रेन मशीन की सहायता से उसे बाहर निकाला गया। दुर्घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। इस दुर्घटना में चार पहिया का बुरी तरह चकनाचूर हो गई।