अयोध्या:——-
* पुलिस चौकी से लगभग 50 मीटर दूर स्थित एक घर में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम।*
खंडासा से अरबिंद तिवारी की रिपोर्ट
जनपद अयोध्या के खंडासा थाना क्षेत्र के खंडासा पुलिस चौकी से लगभग 50 मीटर दूर स्थित एक घर में बीती रात चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के जेवरात व नकदी पर हाथ साफ कर दिया है हमारे खंडासा संवाददाता के अनुसार अनुसार ग्राम पंचायत खंडासा निवासी अजमत अली पुत्र मकबूल के घर में बीती रात चोरों ने धावा बोल दिया और घर में रखे लाखों के जेवरात व नगदी अपने साथ उठा ले गये। चोरों ने खंडासा पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर की दूरी पर बने घर को निशाना बना दिया। ग्रामीणों के अनुसार विगत कई दिनों से खंडासा गांव में लगातार चोरियां हो रही हैं ग्रामीणों का यह भी कहना है कि पुलिस के लापरवाही के कारण चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है घटना बीते बुधवार गुरुवार रात की बताई जा रही है खंडासा निवासी अजमत अली ने पुलिस चौकी पर शिकायत करते हुए बताया कि 5 जुलाई की रात को वह अपने खेत में धान की रोपाई हेतु पानी लगाए हुए थे घर पर ना रहने के कारण अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर अलमारी में रखे जेवर झुमकी, बाला, मांग बेदी, अंगूठी, मंगलसूत्र, 2 जोड़ी पावजेब, 2 जोड़ी पायल, और तांबे पीतल के बर्तन उठा ले गए गुरुवार को सुबह करीब 6:00 बजे जब अजमत अली खेत से अपने घर वापस आए तब उन्हें इस घटना की जानकारी हुई पीड़ित ने बताया कि लगभग चार लाख रु की कीमत का जेवरात उठा ले गए ।चोरी वारदात की जानकारी जब चौकी प्रभारी खंडासा से की गई तो उन्होंने बताया कि खबर मिल गई है जांचकर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।