झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
डॉक्टर नदारद, प्राइवेट युवक करता मरीजों का इलाज
झांँसी जिले के मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मऊरानीपुर में इमरजेंसी ड्यूटी में तैनात डॉक्टर नदारद रहते हैं। जबकि एक प्राइवेट युवक चिकित्सक बनकर इमरजेंसी वार्ड में मरीजों का इलाज करता है।जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सक सीएससी से बाहर प्राइवेट चिकित्सालय चलाता है। जिसमें वह एक असिस्टेंट को रखे हुए हैं उक्त असिस्टेंट को अपनी ड्यूटी के दौरान वह स्वास्थ्य केन्द्र में बैठाकर मरीजों का इलाज कराता है। एवं स्वयं चिकित्सक ड्यूटी के दौरान अपने प्राइवेट चिकित्सालय में बैठता है। यह घोर अनियमितता है कभी भी किसी भी मरीज के साथ बड़ा हादसा हो सकता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी को शीघ्र ऐसे चिकित्सक एवं उसके असिस्टेंट के खिलाफ कार्यवाही की आवश्यकता है। बता दें कि मऊरानीपुर स्वास्थ्य केन्द्र में हमेशा ही अव्यस्थायें फैली रहती है। यहाँ पर तैनात चिकित्सक इमरजेंसी ड्यूटी से कतराते हैं। जिससे आये हुए मरीजो को इलाज के लिए डॉक्टर को ढूढ़ना पड़ता है।
इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। यह जो मेरे संज्ञान में आया गलत है। कमेटी गठित कर जाँच कर कार्यवाही की जाएगी
चिकित्सा अधीक्षक
आर जे सिंह
मरीजों के साथ खिलवाड़ किया जाना गलत है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में अगर कोई अव्यस्थायें पाई गई तो जाँच कर कार्यवाही की जाएगी
उपजिलाधिकारी मऊरानीपुर
इन्द्रकांत द्विवेदी