अयोध्या:——-
*शिद्दत से याद किए गए छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद वर्मा*
मनोज तिवारी ब्यूरो प्रमुख अयोध्या
साकेत महाविद्यालय के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद वर्मा जी की 17वीं पुण्यतिथि के अवसर पर *छात्र संघ भवन* पर छात्र छात्राओं एवं छात्र संघ के पदाधिकारियों ने पहुंचकर उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। तत्पश्चात छात्रसंघ भवन सभागार में उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया।
वक्ताओं ने उनको एक कर्मठ, निडर एवं छात्र हितों के लिए सदैव समर्पित रहने वाला छात्र नेता बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष संजय यादव ने बताया कि छात्र राजनीति में स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद वर्मा के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। स्व0 वर्मा का हम लोगों के बीच में ना रहना छात्र राजनीति के लिए अपूर्णनीय छति है।
आज श्रद्धांजलि कार्यक्रम के अवसर पर स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद वर्मा की पत्नी डॉ चंदा वर्मा मौजूद रही और उन्होंने पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि वो हमारे ऊपर जो जिम्मेदारी छोड़ गए हैं। उसे हम पूरा करने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य से छात्र नेता संतोष वर्मा, उमा शंकर वर्मा पूर्व मंत्री, अधिवक्ता अजय यादव, ग्राम प्रधान विनय वर्मा, छात्र नेता विवेक पटेल, पत्रकार वासुदेव यादव सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं सहित बहुत से गणमान्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का आयोजन और संचालन वरिष्ठ नेता एवं शिक्षक अरुण प्रकाश वर्मा बबलू ने किया। जिसका आयोजन लगातार 17 वर्षों से अरुण प्रकाश वर्मा द्वारा अनवरत किया जाता रहा है।