झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी आज वन महोत्सव के शुभ अवसर पर प्रगति बिचारधारा फाउंडेशन की अध्यक्ष नेहा खरे के आदेशनुसार फाउंडेशन के बुंदेलखंड प्रभारी डॉ. देवेन्द्र सिंह के नेतृत्व मे झाँसी मे मेडिकल बाईपास के निकट पौधारोपण किया गया यह पौधारोपण हेल्पिंग हैंडस सेवा संस्थान के अध्यक्ष आदरणीय सत्येंद्र कुमार श्रीवास्तव के संरक्षण मे किया गया संस्था इसके पूर्व लखनऊ सहित आसपास जनपदों में लगातार पौधा रोपण करती आ रही है और आगामी समय मे ब्लाक स्तर पर बृहद पौधा रोपण किया जाएगा जिसकी ब्लाक स्तर पर जिम्मेदारी सौप दी गयी है संस्था पौधा रोपण के साथ साथ उनकी उचित देखभाल भी जब तक करती है जबतक पौधा एक आकर न ले ले आज संस्था के मनोज कुमार, बलराम साहू, राकेश खरे, दीप्ति खरे, अदिति सिंह, पंकज कुमार, रेखा देवी, राजकुमार, शकुंतला देवी, बृजेन्द्र अहिरवार, दीपक कुमार आदि समस्त संस्था के लोगो ने पौधारोपण किया