झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
आपदा प्रबंधन गतिविधियों का उद्देश्य आपदा की स्थिति में जीवन के नुकसान और क्षति को कम करना है:- अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व
झाँसी विकास भवन सभागार में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेश राम वर्मा की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा आपदा से निपटने के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों को दिया गया प्रशिक्षण।
अपर जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण का शुभारंभ करते हुए कहा कि आपदा प्रबंधन की अवधारणा का प्रादुर्भाव विश्व में प्राकृतिक आपदाओं से उत्पन्न विपत्तिकारी परिस्थितियों में बचाव तथा सहायता पहुंचाने के कार्यों को नियोजित तरीकों से निष्पादित करने के लिए हुआ, जिससे प्राकृतिक आपदा के परिणामस्वरुप होने वाली क्षति को कम से कम किया जा सके।
उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि वास्तव में यह मानवीय प्रवृत्ति है कि प्राकृतिक आपदा के समय मानव एक-दूसरे को सहयोग देने के लिए सदैव तत्पर रहता है, परंतु आपदा प्रभावित क्षेत्रों की परिस्थितियों के कारण सहायता देने वालों तथा प्रभावित जनमानस के मध्य अफरा-तफरी एवं अव्यवस्था का माहौल उत्पन्न हो जाता है। जिसके कारण और अधिक जनहानि होने की प्रबल संभावना होती है! अतः आपदा के समय प्रभावित जनों को समुचित राहत सामग्री पहुंचाने,आपदा प्रभावित क्षेत्र से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने आदि कार्यों को पूर्व नियोजित तरीके से करना ही आपदा प्रबंधन कहलाता हैं।
विकास भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, 8वी बटालियन, गाजियाबाद की टीम बहु-आपदाओं के दृष्प्रभाव को कम करने हेतु जन-जागरण अभियान चलाये जाने के संबंध में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों, को प्रशिक्षित एवं जागरूक किये जाने हेतु दिनांक 03 जुलाई को जनपद में पहुँची। जिलाधिकारी झाँसी, अध्यक्ष जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के निर्देश पर जनपद में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 8वी बटालियन, गाजियाबाद की टीम का कार्यक्रम दिनांक 04 जुलाई से 11 जुलाई तक निर्धारित किया गया है, जिसमें इनके द्वारा दिनांक 07 जुलाई को जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ भूकम्प इमरजेंसी विषय पर विकास भवन सभागार में टेबलटॉप एक्सरसाइज एवं 08 जुलाई को लक्ष्मी व्यायाम मन्दिर, इण्टर कॉलेज, झाँसी में भूकम्प इमरजेंसी विषय पर मॉक एक्सरसाइज आयोजित किया जायेगा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत ओम नरेश, इस्पेक्टर, जी०डी०, के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सुरेश राम वर्मा की अध्यक्षता में श्री ललित सिंह एवं एन.डी.आर.एफ के टीम द्वारा विकास भवन कार्यालय के सभागार में प्रतिभागियों को बाढ़, भूकम्प, आगजनी, आकाशीय विद्युत, सर्पदंश से बचाव, रोकथाम पूर्व तैयारी एवं प्रत्युत्तर के तरीके तथा इमरजेंसी मरीज को सी.पी.आर देने की प्रक्रिया, घायलों का सुरक्षित रेस्क्यू एवं ब्लड कन्ट्रोलिंग विषय पर डिमास्ट्रेशन के साथ प्रशिक्षित किया गया, जिसमें नागरिक सुरक्षा, झाँसी के पदाधिकारी एवं स्वयं सेवक एच.ई.ओ, सी.एच.ओ. ए.एन.एम. द्वारा प्रतिभाग किया गया है।
इस मौके पर एसीएम घनश्याम दास,जिला पंचायत राज अधिकारी जेआर गौतम, जिला आपदा विशेषज्ञ कृष्ण कुमार त्रिपाठी आपदा लिपिक राम किशोर सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।