कांवडियों की सेवा करना पुण्य का कार्य
आज मां शाकुंभरी सेवा परिवार फाउंडेशन द्वारा 7 जुलाई से 15 जुलाई तक कावड़ियों के लिए शिविर का उद्घाटन विधिवत पूजा विधान के साथ मुख्य अतिथि सहारनपुर महापौर डॉक्टर अजय सिंह भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश जैन नगर विधायक राजीव गुंबर अतुल जोशी जी महाराज स्वामी कालेंद्ररानंद जी पूर्व विधायक बेहट नरेश सैनी जी पूर्व विधायक जग पाल सिंह व्यापारी नेता जयवीर राणा सभी अतिथियों द्वारा फीता काटकर संयुक्त रूप से किया गया इस अवसर पर सभी के द्वारा आयोजक समिति को बधाई संयुक्त रूप से दी गई और कहां भोले बाबा के भक्तों की सेवा का बहुत पुण्य का कार्य होता है होता है हम सब इसी उत्साह के साथ कांवरियों की सेवा करते रहें और धर्म लाभ उठाएं इस अवसर पर पूर्व नॉमिनेट पार्षद विराट पुरी नवीन प्रजापति जी उमेश शर्मा कठेरिया कमल लोधी सतीश कुमार हिमांशु जी प्रदीप जी प्रवीण शर्मा संदीप जी श्रीमती निधि धीमान अंजू धीमान आदि समिति के सदस्य उपस्थित रहे