

झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झाँसी बबीना क्रॉप प्रोड्यूशर कम्पनी की बैठक ग्राम बैदोरा में आयोजित की गयी.सर्वप्रथम बैठक का शुभारम्भ मुख्य अतिथि दिलीप राजपूत ने दीप प्रजव्लित कर किया।बैठक का मुख्य उद्देशय बुबाई के समय अधिकांश किसान बीज की जगह अन्न बोते हैं. जिससे गुणवत्ता खत्म हो चुकी होती हैं, और पैदावार भी कम होती हैं। किसान तीन सालों मैं अपने बीजो मैं बदलाव करते रहे और गुणवत्ता युक्त बीजो को बुवाई करे तो उसका पैदावार में 30 प्रतिशत का पैदावार अधिक होगी और फसल के भी अच्छे दाम मिलेंगे। सरकार द्वारा एक.पी.ओ बनाने का उद्देश्य किसानों की समस्याओं का समाधान सरकारी कृषि योजनाओं से जोड़कर उनको लाभ दिलवाना है। एफपीओ के सदस्य बताये उनको रवि/खरीफ में कोन सी किस्म का बीज उपलब्ध करवाऐं जाए. इस पर किसानो ने अपनी सहमति व्यक्त की। और संकल्प लिया निदेशक संजीव कुमार शर्मा के द्वारा बताए गयी बातो पर अमल करेंगे। और भविष्य में उनसे इसी प्रकार जानकारी प्राप्त करते रहेंगे. आभार वीरेन्द्र जायसवाल सी.ई.ओ बबीना क्रॉप प्रोड्यूशर कम्पनी ने किया। इस अवसर पर महेन्द्र कुमार राजपूत, किशनपाल, सुरेल राजपूत, बलबान अहिरवार, गोविंद अहिरवार, बानसिंह राजपूत, अभिषेक राजपूत, दौलत कुशवाहा श्रीमती रूपा,श्रीमती कमलेश आदि मौजूद रहे।
