

13वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप -2023 में
सहारनपुर के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार* ने लहराया यूपी पुलिस का परचम
हांसिल की 5th रैंक
(गौरव बजाज/संवादाता)
05.07.2023 से 09.07.2023 के मध्य चलने वाली 13वीं साउथ एशियन बॉडी बिल्डिंग एण्ड फिजीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप -2023 मालदीव के माले शहर में आयोजित की जा रही है
जिसमें साउथ एशिया के 08 देशो के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से जनपद सहारनपुर में तैनात उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार द्वारा प्रतिभाग कर 5th रैंक हांसिल की गयी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर द्वारा उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार से हाथ मिलाकर बधाई दी गयी
