सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
जिला सिद्धार्थनगर के मोहाना थानाक्षेत्र के मधुबनी गांव में एक बेटी के ऊपर अपनी जिन्दा मां का एडवांस में कब्र खोदवा कर छोड़ने का आरोप लगाया है। मधुबनी गांव के आसिफ और उसकी बहन साजिया के बीच प्रोपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बीच आसिफ ने अपनी बहन पर कई गम्भीर आरोप भी लगायें हैं। वहीं आसिफ का कहना है कि उसकी बहन ने उसकी गैर मौजूदगी में उसकी पैतृक सम्पत्ति को सफेदपोश भू माफिया को बेंच दिया है और वह भू-माफिया घर खाली करने का दबाव भी बना रहा है। यही नहीं प्रोपर्टी की लालच में वह अपनी मां को खतरनाक दवायें खिला रही थी और अपनी मां को जीते जी एडवांस में उसनी कब्र खोदवाकर उसके मरने का इन्तेजार कर रही थी। आसिफ ने बताया कि वह दिल्ली रहता है और जब गांव आया तब उसे पूरी बाते पता चला।
आसिफ ने मीडिया के द्वारा शासन और प्रशासन से मांग किया है कि माता जी की सच्चाई पता कर इंसाफ किया जायें।