
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
विकास क्षेत्र बढ़नी के प्राथमिक विद्यालय गोल्हौरा मुस्तहकम मे विकास खण्ड अधिकारी बढ़नी धनंजय सिंह द्वारा चौपाल के पश्चात विद्यालय का निरीक्षण किया गया। विद्यालय मे छात्रों की उपस्थिति, शिक्षकों के शिक्षण कार्य की सराहना करते हुये विकास खण्ड अधिकारी ने कहा विद्यालय का परिवेश, भौतिक वातावरण, विद्यालय में पठन-पाठन का स्तर बहुत अच्छा है। इसके लिये प्रधानाध्यापक व शिक्षकों को बधाई दिया। विद्यालय में नवनिर्मित एसीआर का निरीक्षण किया। उसके लिये प्रधानाध्यापक की सराहना करते हुये उस एसीआर में एस्ट्रो लैब बनाने हेतु प्रधानाध्यापक, ग्राम प्रधान, सेक्रेटरी को प्रेरित करते हुये कहा जो भी सहयोग होगा, मैं करूंगा। साथ ही विद्यालय में इस सत्र में इंटरलाकिंग, दिव्यांग शौचालय बनाने हेतु धन प्रदान करने की स्वीति प्रदान किया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आशुतोष सिंह, शिक्षक बाबू लाल प्रसाद, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, अभिनव मिश्रा ग्राम प्रधान अश्विनी चौबे, दीपू जायसवाल, रमेश यादव, राजकुमार, विमला, आशा, सोनिया आदि लोग मौजूद रहें।
