सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
विधानसभा शोहरतगढ़़ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को उत्तम तथा उच्च स्तर तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकताओं में एक है। उक्त बातें विधायक विनय वर्मा ने कहीं। आगे उन्होंने आम जनता के हित में लाभकारी तथा सरल एवं सुगम व्यवस्थाओं को मुहैया कराने हेतु शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 बी0के0अग्रवाल के साथ सीएससी शोहरतगढ़ का निरीक्षण/मुआयना भी किया। इस दौरान सेन्टर के सदस्यों द्वारा स्वागत-सम्मान किया गया। तत्पश्चात् विधायक विनय वर्मा ने मरीजों से भेंट-मुलाक़ात किया तथा बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं की ज़रूरतों को लेकर चर्चा-परिचर्चा किया। साथ ही आम जनमानस को होने वाली समस्याओं से भी अवगत होकर उसके निदान हेतु डा0 बी0के0अग्रवाल से विचार-विमर्श भी किया। इस दौरान वहां उपस्थित सभी डाक्टरों से भी मुलाकात किया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल, अध्यक्ष व्यापार मण्डल शैलेन्द्र कौशल एवं स्थानीय लोग मौजूद रहें।