कार्यशैली पर प्रशासन को गर्व,, एसपी ने जताया भरोसा
त्रिपुला चौकी के बने चौकी प्रभारी वागीश मिश्र
डॉ शुभम मिश्र
प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया
कहते है इंसान मेहनत करेगा तो सफलता उसके कदम चूमेगी और ये बात सही साबित कर रहे है त्रिपुला चौकी प्रभारी का चार्ज संभाल रहे वागीश कुमार मिश्र जिन्होंने अपनी पहली पोस्टिंग रायबरेली में सन तेईस जनवरी 2022 में शहर कोतवाली से शुरू की थी और इस बात का अंदाजा सिर्फ उनके काम करने के तरीके से ही लगा सकते है की 3 अप्रैल 2022 को ही पहली मुठभेड़ कर के अपराधियों को सलाखों के पीछे पीछे का रास्ता दिखा दिया जिसके बाद से पुलिस अधीक्षक का भरोसा वागीश कुमार मिश्र पर बढ़ा जिसके कारण उन्हें उपहार स्वरूप त्रिपुला चौकी का चार्ज मिल गया त्रिपुला चौकी वो चौकी मानी जाती है जहा सबसे ज्यादा नशे का कारोबार होता था चोरी की घटनाएं आए दिन होती रहती थी लोग अपने घर को छोड़ कर रिश्तेदारी में भी जाने से डरते थे लेकिन वक्त बदला हालत बदले और यहां की जिम्मेदारी वागीश कुमार मिश्र के हाथो में आई तो सबसे पहले इन्होंने अपने क्षेत्र में स्मैक का कारोबार करने वालो की धड़ पकड़ तेज कर के उन्हें सलाखों के पीछे भेजना शुरू कर दिया कच्ची शराब बनाने वालो पर भी कार्यवाही की जिसके कारण चोरी की घटनाओं में रोक लग गई है बीते दिनों जगदीश पुरम में दस से बारह लाख की वा हनुमंत पुरम में लगभग बीस लाख की चोरी हुई तो चौकी प्रभारी वागीश कुमार मिश्र अपने मुखबिर खास की मदद से सिर्फ 15 दिनों में इन दोनो घटनाओं का खुलासा कर करके जनता को इस बात का विश्वास दिला दिया की उनके क्षेत्र में अगर अपराध होगा तो अपराधियों को जेल भेजने में ज्यादा समय नहीं लिया जाएगा वही सबसे बड़ी घटना जिसमे एसओ प्रभारी अमरेश त्रिपाठी के साथ मिलकर अपने मुखबिर खास की मदद से 33 लग्जरी गाड़ियां भी बरामद कर आ चुके हैं जिसके कारण आला अधिकारियों की नजर इन पर रहती है और इसलिए इन्हे अब त्रिपुला क्षेत्र की जनता सिंघम नाम से जानने लगी है वहीं अब क्षेत्र की जनता उन्हें दरोगा नहीं बल्कि परिवार का एक सदस्य मानने लगी है और इसका पूरा श्रेय जाता है पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व अपर पुलिस अधीक्षक नवीन कुमार सिंह सीओ सिटी वंदना सिंह और शहर कोतवाल संजय त्यागी को जिन के दिशा निर्देश पर काम करते हुए आज इन्होंने इतने कम समय में त्रिपुला क्षेत्र में चोरी की घटनाओं के साथ-साथ नशे के कारोबार पर भी रोक लगा दी है वही अब क्षेत्रीय जनता अपनी समस्या को बिना संकोच करे इनसे कहने में झीझक महसूस नहीं करती ।