- संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत निकाली गई जागरूकता रैली
फखरपुर/जैतापुर,बहराइच। पूरे प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण व दिमागी बुखार उपचार हेतु विशेष अभियान चलाकर विभिन्न कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बहराइच के आदेश के क्रम में 8 जुलाई दिन शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत कंपोजिट स्कूल कोदही व परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा संयुक्त रूप से जागरूकता रैली निकालकर गांव के लोगो को जागरूक किया गया तथा इनके बारे नियंत्रण हेतु व्यक्तिगत साफ सफाई, घरों के आसपास साफ सफाई, जल का जमाव न होने देना तथा स्वच्छ पेयजल को पीना आदि के बारे में जागरूक किया गया।जागरूकता रैली कायक्रम में स्कूल के शिक्षक रवींद्र कुमार मिश्र,शरीफ अहमद,राजेश तिवारी,महेंद्र प्रताप,जमील अहमद,राजेश प्रजापति,आंगनबाड़ी कार्यकत्री बबिता पाठक,गीता तथा बच्चो ने प्रतिभाग किया।