Friends Times – No.1 News Portal of India
Hindi News, हिन्दी समाचार, न्यूज़ इन हिंदी, ताजा खबरें, लेटेस्ट न्यूज़,friends times
बहराइच: थाना बौंडी क्षेत्र के नन्दवल गाँव में बीती रात चोरों ने मिठ्ठू पुत्र मैकू व श्री सन्यासी दशनामी मठ में चोरी किया।बीती रात थाना बौंडी क्षेत्र के नन्दवल गांव में चोरों ने गाँव निवासी मिठ्ठू पुत्र मैकू के घर में लाखों की चोरी किया। मिठ्ठू के बड़े भाई झब्बर ने बताया कि मिठ्ठू व उनके लड़के लखनऊ में काम करते हैं,मिठ्ठू की पत्नी घर का दरवाजे पर ताला बंद कर द्वार पर सो गई।चोर पीछे से घर मे घुसे, चोरी कर पीछे से ही निकल गए। सुबह पता चला की चोरी हो गई। उन्होंने यह भी बताया कि अभी एक महीने पहले अपने लड़के पूरन की शादी किया था।जिसमें बहू के लिये लाखों के जेवर बनवाये थे। व तमाम फूले के बर्तन,नकदी सहित लगभग तीन लाख की चोरी हुई है। चोर यही नहीं रुके यहां से आगे बढ़कर बाबा के मठ में चोर पीछे से आकर मेन दरवाजा खोलकर दानपात्र का ताला तोड़कर हजारों रुपये निकाल लिया।
उसी समय बाबा जाग गए चोर मेन दरवाज़े से भाग गए। बाबा ने बताया दो चोरों को हमने देखा है, चोर केवल कच्छा पहने थे। बनियान भी नहीं पहन रखी थी।गांव वालों ने बताया अभी कुछ दिन पहले बगल के गांव बसहिया जो थाना फखरपुर क्षेत्र में आता है। वहां के पुष्पेंद्र वर्मा के घर में चोरों ने कई लाख की चोरी की।जिसका अभी कुछ पुलिस ने खुलासा नहीं किया। ऐसी चोरी की वारदातों से क्षेत्र व गाँव के लोग दहशत में है।बौंडी थाने के दरोगा राम आशीष यादव, कांस्टेबल सुबास कुमार यादव, शाकिर अली, श्याम बिहारी चौहान मौके पर पहुंच कर गहनता से जाँच कर शीघ्र चोरी का खुलासा करने को कहा।