
झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी रजक समाज की एक सभा हंसारी में अरविंद कुमार श्रीवास बब्लू पूर्व पार्षद के यहां हुई।सभा में ताज कम्पाउन्ड निवासी संतोष कुमार श्रीवास उर्फ (गोलू) की साजिशन की गई हत्या पर शोक संवेदना व्यक्त की गई। तत्पश्चात हत्याकांड को अंजाम देने व शव को अपने ही घर के सामने खाली पड़े प्लाट में गाड़कर छुपा देने वाले रामस्वरूप श्रीवास, मयंक श्रीवास, रामस्वरूप का दामाद उरई निवासी अवधेश श्रीवास, सविता श्रीवास पत्नी अबधेश श्रीवास पुत्री रामस्वरूप और मुख्य साजिशकर्ता शरद श्रीवास को रजक धोबी समाज ने बहिष्कृत करने तथा इनसे रोटी बेटी के संबंध न रखने का प्रस्ताव सकल पंचों के द्वारा सर्वसम्मति से पारित किया गया। मीटिंग में मुख्य रूप से प्रागी लाल राजन राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व रजक महासंघ, श्री महेश प्रसाद राजन, श्री अबधकुमार श्रीवास पवन जी, श्री खुशीराम वर्मा जी, श्री हरिकिशन रजक जी,श्री ठाकुर दास वर्मा राजगढ़, श्री रामगोपाल मास्टर साहब, श्री सुरेन्द्र कुमार श्रीवास बसपा नेता श्री संजय श्रीवास बसपा नेता, श्री गीतेश कनौजिया जी, श्री शैलेन्द्र कुमार बुंदेला जी, श्री पंकज मालवीय जी , श्री ए पी सिंह बुंदेला जी, श्री राजेश कुमार जी,श्री परशुराम वर्मा जी, श्री नीलेश श्रीवास बीएचईएल, श्री राजू कनौजिया हंसारी, श्री अनिल कुमार श्रीवास, श्री केपी श्रीवास मेडिकल, श्री शिव प्रकाश दिवाकर बिजली विभाग श्री अशोक वर्मा जी सिविल लाइन आदि सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।सभा संचालन श्री राजेन्द्र भारती जी ने किया।
