अयोध्या:——
*अनाथों के नाथ भोलेनाथ की शूटिंग अयोध्या में शुरू*
मनोज तिवारी ब्यूरो चीफ अयोध्या
राम मंदिर निर्माण के साथ ही साथ जनपद में भोजपुरी अवधी फिल्मों व अवधी एल्बम की शूटिंग शुरू हो गई है। जनपद के सुपरस्टार गायक अवधी पावर स्टार चिंटू सागर ने भगवान भोलेनाथ को लेकर एक बेहतरीन शानदार एलबम की शूटिंग शुरू कर दी है। इस एल्बम के लीड रोल में भोजपुरी फ़िल्म अभिनेता पत्रकार राजनारायण पाण्डेय, राज चतुर्वेदी,अभिनेत्री राधा सागर, निर्माता आरपी यदुवंशी मातादीन,निर्देशक बृजमोहन तिवारी,स्वर चिंटू सागर यदुवंशी,गीतकार कबीर मृदुल
संगीत चंदन,कैमरामैन प्रकाश बाबा,वीडियो रुद्र मौर्या,डिजिटल रक्षा राम मौर्य,लोकेशन सुंदर माली व सहयोगी कुलदीप तिवारी, सागर सुल्तानपुरी,शिवकुमार,धर्मेंद्र कुमार पवन कुमार शिवमूर्ति हैं।
एल्बम का मुहूर्त करते हुए अजीत कनौजिया ने कहा बहुत ही सुंदर एल्बम की कहानी है बहुत ही बेहतरीन गीत संगीत है निश्चित तौर पर भगवान भोलेनाथ के भक्तों को खूब पसंद आएगा।
गायक चिंटू सागर ने बताया भगवान भोलेनाथ को लेकर एल्बम फिल्माया जा रहा है जिसकी शूटिंग आज से शुरू हो गई है 1 हफ्ते के अंदर इसको पूरा कर लिया जाएगा। एल्बम की स्टोरी व गीत इतना शानदार है कि लोग इसको देखने व सुनने के लिए विवश हो जाएंगे।