झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी हर माह कि भाति आज दृतीय रविवार को सिद्धेश्वर मंन्दिर झांसी में मासिक महाआरती का क्रम रखा गया इसमें सबसे पहले भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाकोषाअध्यक्ष मोहन पटेल जी ने जी गुरुवर जी के जयकारा लगाए इसी क्रम मे मा भारतीय शक्ति चेतना पार्टी किसान मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष रमाशंकर गौतम जी ने माता के जयकारा लगाए फिर तीन तीन बार शंखनाद हुआ फिर मा गुरुवर जी कि दिव्य महाआरती का क्रम रखा गया जिसकी समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाकोषाअध्यक्ष मोहन पटेल जी ने चिंतन दिए हम सभी लोगो को जो यह सौभाग्य महाआरती करने का मिल रहा है इसमें हमारे पूर्व जन्म के पुण्य धर्म है आज जो हम धर्मसम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस य़गीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज जी का जो सौभाग्य हम सभी लोगो को प्राप्त हो रहा है यह बहुत बडी बात है हमे नशामुक्त मासाहारमुक एव चरित्रवान जीवन जीते हुए धर्मरक्षा रास्टरक्ष और मानवता कि सेवा के लिए सदा अग्रसर रहना है अभी जो झांसी मे 24 घंटे का जिलास्तरीय अखंड श्री दुर्गा चालीस पाठ का क्रम प्रारंभ दिनांक 29/07/23 को समापन दिनांक -30/07/23 को स्थान-सिध्देश्वर मंन्दिर झांसी में रखा जायेगा जिसकी समापन बेला पर भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय महासचिव भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सिध्दाश्रम रत्न आदरणीय बड़े भैयाजी अजय अवस्थी जी एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय प्रचार मंत्री वीरेंद्र दीक्षित जी का भी समापन बेला पर आगमन होगा इस मौके पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाअध्यक्ष उजेन्द्र पटेल,भारतीय शक्ति चेतना पार्टी युवा मोर्चा झांसी के जिलाउपाध्यक्ष डालचन्द्र आर्य, भगवती मानव संगठन झांसी के जिलाअध्यक्ष गौरीशंकर रायकवार,प्रीति श्रीवास्तव जी, भारतीय शक्ति चेतना झांसी के जिलाउपाध्यक्ष नारायणदास पटेल, सूरज कामद जी, भरत राजपूत, शिवा राजपूत, अलोक खरे, विकास शर्मा, पिहू,सुर्कन दागी, कल्लू, साधना, भगवती, अशोक, गौरव शर्मा, राकेश सविता, मीना पटरियां, शयाम बाबू पटरियां, महेन्द्र पटेल, इन्द्रा पटेल, रौली, सुनैना, अनसुईया,प्रीती, उमा महाआरती के बाद शक्तिजल क्षौर प्रसाद का वितरण किया गया।