झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
झांँसी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सांवन के प्रथम सोमवार को राष्ट्रभक्त संगठन के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाल कर कसाई मंडी स्थित भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करेंगे। राष्ट्रभक्त संगठन के केंद्रीय अध्यक्ष अंचल अड़जरिया ने रविवार को आयोजित की गई पत्रकार वार्ता के दौरान बताया की दस जुलाई को सांवन के प्रथम सोमवार को झोकन बाग शाहिद पार्क से शुरू होकर रत्न का बाग कसाई मंडी पहुंचेगी। जहां स्थित भगवान भोलेनाथ का अभिषेक होगा। शोभायात्रा में पांच सौ महिलाएं कलश लेकर चलेंगी। डीजे भी चलेगा जिस पर सेंकड़ों युवा बम बम भोले के जयकारों के साथ चलेंगे और यह पांचवी बार यह यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा का उद्देश्य मंदिर की साढ़े सात एकड़ जमीन पर अवैध कारोबारी कब्जा कर अवैध कारोबार करते है। उनकी मांग है की मंदिर की ज़मीन को कब्जा मुक्त कराया जाए। इसके लिए राष्ट्रभक्त संगठन लगातार प्रयास कर रहा ओर जिला प्रशासन से मांग करते है की उक्त मंदिर की जमीन को जल्द से जल्द कब्जा मुक्त कराया जाए। इस दौरान किशोर तिवारी, अखंड प्रताप सिंह मोजूद रहे।