श्रवण मास में शिवालयों पर चलाया सफाई अभियान :जनपद हाथरस से हरीबाबू सिंह की रिपोर्ट…
हाथरस /सिकंदराराऊ नगर के मुख्य शिवालय जीएस हिंदू इंटर कॉलेज में श्रावण मास के प्रथम सोमवार की पूर्व संध्या पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें मंदिरों की साफ-सफाई धुलाई आदि की गई। तथा नगर पालिका से नगर के प्रत्येक सोमवार को नगर के मुख्य शिवालयों पर साफ-सफाई कराने की मांग की। इस अभियान में विश्व हिंदू परिषद के नगर उपाध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ नीरू, नगर मंत्री भानु प्रताप सक्सेना, नगर प्रचार प्रमुख पवन वार्ष्णेय, बजरंग दल सह संयोजक डीके बॉस, युवा मोर्चा के मंडल मंत्री नितिन यादव, बजरंग दल कार्यकर्ता दीपक यादव आदि लोग उपस्थित थे।