* जरूरतमंदों की सेवा करना जीवन का लक्ष्य
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर
कस्बा शोहरतगढ़ से संचालित संस्था सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर अंजान जरूरतमंद महिला मरीज की जान बचाने में सफलता हासिल की है। तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़़ के अगया गांव निवासी कलावती सुनीता जायसवाल हॉस्पिटल में भर्ती थी, कैंसर मरीज को ओ-पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता थी। जरूरतमंद मरीज को कहीं खून का इंतजाम नहीं हो पा रहा था। मरीज के परिजनों एवं सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य राहुल पटेल को सूचना दी। प्रबंधक वकार खान ने संस्था के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों एवं इंटरनेट मीडिया के माध्यम से संपर्क साधना शुरू किया। समाजसेवी हेमन्त गौतम के सहयोग से उसका निवासी मनीष ने जिला अस्पताल ब्लड बैंक में पहुंचकर मरीज को एक यूनिट रक्तदान किया। मरीज को आगे भी हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।
सिद्धार्थ वेलफेयर सोसाइटी प्रबंधक वकार मोईज खान ने अपने संस्था के सदस्य हेमन्त गौतम एवं मनीष के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की है। मनीष ने आज निःस्वार्थ रूप से मानवता व सामाजिक समरसता की अनूठी मिसाल पेश की है। हमारा उद्देश्य है, समाज की मदद व सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना है।