सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
विकास क्षेत्र जोगिया के प्राथमिक विद्यालय जखौलिया के बच्चों ने शनिवार को संचारी रोग नियंत्रण एवं स्कूल चलो अभियान के तहत रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। रैली जखौलिया विद्यालय से शुरू होकर जखौलिया, बनपुकरा, भेड़िहवा गांव में घुमकर लोगों को संचारी रोग तथा स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूक किया। इस दौरान बच्चों ने आधी रोटी खायेंगे, हम स्कूल जरूर जायेंगे, गांव शहर का एक ही नारा शिक्षा का अधिकार है हमारा, संचारी रोग मुक्त हो गांव हमारा, दूर होगी सभी बीमारी, जब होगी सबकी भागीदारी, संकल्प है हमारा संचारी रोग से छुटकारा पाना, स्वच्छता अपनायें बीमारी भगायें जैसे नारे लगाकर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय जखौलिया के अध्यापकगण एवं बच्चे मौजूद रहें।