सरताज आलम
गोरखपुर।
बिजली निगम के बिलिंग साफ्टवेयर के अपग्रेडेशन का कार्य शनिवार से 11 जुलाई शाम छह बजे तक चलेगा। इस दौरान शहरी क्षेत्र में बिलिंग व बिल सुधार के कार्य नहीं होंगे। एसई ई. लोकेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि बिलिंग साफ्टवेयर के उच्चीकरण के दौरान क्षेत्र के देवरिया, कुशीनगर और महराजगंज के साथ गोरखपुर के उपभोक्ताओं के बिल बनाने व गलत बिल सुधार के कार्य ठप रहेंगे।