सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
जनपद सिद्वार्थनगर में रविवार को भवानीगंज थाने की पुलिस द्वारा शिवराम गौतम उर्फ सूरज हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हत्या में शामिल सामाग्री बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने बताया है कि भवानीगंज थाना क्षेत्र के गोटूटवा ग्राम मे शिवराम गौतम उर्फ सूरज निवासी ग्राम वैश्यडीह इटईरामपुर जनपद बलरामपुर की हत्या कर दी गयी थी। घटना का खुलासा करने के लिये पुलिस टीम गठित की गयी थी। थाना प्रभारी शिवनरायन सिंह की सक्रियता से घटना में शामिल चार आरोपियों रामलखन, आनन्द यादव उर्फ नन्दे, मैना देवी, चन्दन यादव निवासी वैश्यडीह ईटइरामपुर थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से आलाकत्ल राड़, लकड़ी के फट्टे, अभियुक्तगण के पहने हुए कपड़ों पर मृतक के खून के निसान पाये जाने पर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा घटना बरामद किया गया है। प्रयुक्त रस्सी बरामद किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि 5 जुलाई शाम को राम मिलन से सूरज (मृतक) का रामविलास यादव के 3000 रूपये को लेकर झन्डेनगर चौराहा जनपद बलरामपुर के पास वाद-विवाद हो गया था। इसी गुस्से में राम लखन, राम विलास, किशोर, मुकेष रात को ही सूरज के घर ग्राम बैसडीह गये लेकिन वहा पर सूरज नही मिला था। उसका मोटरसाइकिल उसके घर से लेकर चले आये। जिसके सम्बन्ध में यू0पी0112 पर काल कर सूरज द्वारा लूट किये जाने 10000 रूपये छिन लिये जाने व सूरज द्वारा जल्दबाजी में अपनी मोटर साइकिल छोड़ जाने की सूचना दिये थे। 5, 6 जुलाई की रात्रि को पुनः सूरज (मृतक) जब मोटर साइकिल मांगने आया तो आनन्द यादव उर्फ नन्दे, गुस्से में आनन्द के घर में खींचकर ले जाकर चोर-चोर कह कर उसको मारे-पीटे। फिर वह हम लोंगो से छुड़ाकर गांव के बाहर भागा, जहा राम सेवक के घर के पास खम्भे के पोल के पास हम लोगो के साथ-साथ गांव के कई लोग मिलकर उसे लाठी-डन्डे लात और हाथ से मारे-पीटे, जिससे वही उसकी मृत्यु हो गयी। चारों अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। उक्त घटना का खुलासा करने में उप निरीक्षक कन्हैयालाल मौर्य मु०आ० बलिराम गौड़, आरक्षी जसवंत सिंह, गोविन्द यादव, महिला आरक्षी रेखा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर शामिल रहें।शिवराम गौतम उर्फ सूरज हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए चार को किया गिरफ्तार
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
जनपद सिद्वार्थनगर में रविवार को भवानीगंज थाने की पुलिस द्वारा शिवराम गौतम उर्फ सूरज हत्या काण्ड का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से हत्या में शामिल सामाग्री बरामद किया गया है। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने बताया है कि भवानीगंज थाना क्षेत्र के गोटूटवा ग्राम मे शिवराम गौतम उर्फ सूरज निवासी ग्राम वैश्यडीह इटईरामपुर जनपद बलरामपुर की हत्या कर दी गयी थी। घटना का खुलासा करने के लिये पुलिस टीम गठित की गयी थी। थाना प्रभारी शिवनरायन सिंह की सक्रियता से घटना में शामिल चार आरोपियों रामलखन, आनन्द यादव उर्फ नन्दे, मैना देवी, चन्दन यादव निवासी वैश्यडीह ईटइरामपुर थाना गैड़ास बुजुर्ग जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके कब्जे से आलाकत्ल राड़, लकड़ी के फट्टे, अभियुक्तगण के पहने हुए कपड़ों पर मृतक के खून के निसान पाये जाने पर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा घटना बरामद किया गया है। प्रयुक्त रस्सी बरामद किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि 5 जुलाई शाम को राम मिलन से सूरज (मृतक) का रामविलास यादव के 3000 रूपये को लेकर झन्डेनगर चौराहा जनपद बलरामपुर के पास वाद-विवाद हो गया था। इसी गुस्से में राम लखन, राम विलास, किशोर, मुकेष रात को ही सूरज के घर ग्राम बैसडीह गये लेकिन वहा पर सूरज नही मिला था। उसका मोटरसाइकिल उसके घर से लेकर चले आये। जिसके सम्बन्ध में यू0पी0112 पर काल कर सूरज द्वारा लूट किये जाने 10000 रूपये छिन लिये जाने व सूरज द्वारा जल्दबाजी में अपनी मोटर साइकिल छोड़ जाने की सूचना दिये थे। 5, 6 जुलाई की रात्रि को पुनः सूरज (मृतक) जब मोटर साइकिल मांगने आया तो आनन्द यादव उर्फ नन्दे, गुस्से में आनन्द के घर में खींचकर ले जाकर चोर-चोर कह कर उसको मारे-पीटे। फिर वह हम लोंगो से छुड़ाकर गांव के बाहर भागा, जहा राम सेवक के घर के पास खम्भे के पोल के पास हम लोगो के साथ-साथ गांव के कई लोग मिलकर उसे लाठी-डन्डे लात और हाथ से मारे-पीटे, जिससे वही उसकी मृत्यु हो गयी। चारों अभियुक्तों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया गया है। उक्त घटना का खुलासा करने में उप निरीक्षक कन्हैयालाल मौर्य मु०आ० बलिराम गौड़, आरक्षी जसवंत सिंह, गोविन्द यादव, महिला आरक्षी रेखा थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर शामिल रहें।