
फोटो – मृतका मओंनइकआ की फाइल फोटो
सरताज आलम
शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर
थानाक्षेत्र शोहरतगढ़़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत किया में मोनिका गौड़ ने पंखे के कुण्डी से फांसी लगाकर जान दे दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक करीब ढाई वर्ष पूर्व बरगदवा निवासिनी 25 वर्षीय मोनिका गौड़ की शादी
ग्राम अगया शोहरतगढ़़ 28 वर्षीय अवधेश गौड़ उर्फ सोनू से हुआ था। करीब ढाई वर्ष से पति और पत्नी रह रहे थे, उनका डेढ़ वर्ष का एक लड़का श्रीयान्स हो गया था। ज्ञातव्य हो कि उनके ससुराल वाले परिवार में 54 बर्षीय
पिता बब्लू गौड़, 50 वर्षीय माता अनारमती, 67 बर्षीय
बाबा फूलचन्द गौड़ एवं 10 वर्षीय ननद पंतान्जली गौड़
रहते थे। कल 08-07-2023 दिन शनिवार को सुबह 8 बजे ससुराल बरगदवा अपनी पत्नी को लेकर गये थे और उसी दिन शाम को 5 बजे चाचा रविन्द्र और चाचा भाई भाई सुनील लेकर अपनी भतीजी को लेकर उसके ससुराल अगया आ गये। इस दौरान उन्होंने धमकी भी दिया कि अगर मेरी भतीजी को ठीक से रखना नहीं तो तुमको फंसा देंगे। इतना सब बोलकर मायके के लोग वापस अपने घर चलें गयें। रविवार को सुबह घर वाले खेती के काम से गये थे। ननद पंतान्जली अपने भतीजा श्रीयान्स को लेकर नीचे खेला रही थी कि तभी शोर सुनकर पंतान्जली ऊपर की तरफ भागी और देखा कि उसकी भाभी पंखे के कुण्डी से फांसी लगाकर जान दे दी। मोनिका की आत्महत्या की खबर ग्रामीणों ने थाना शोहरतगढ़़ फोन करके थाना प्रभारी पंकज कुमार पाण्डेय को सूचना दी। आनन-फानन में थाना प्रभारी दल-बल के साथ ग्राम पंचायत अगया पहुंचे। वहीं तहसीलदार शोहरतगढ़़ भी मौके पर पहुंच गये। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि आत्महत्या की सूचना ग्रामीणों ने दी है। पीएम के लिये मुख्यालय भेज दिया है।
