सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
विकास खण्ड बढ़नी के ग्राम अहिरौला में बने नया पीएचसी भुतहवा की जर्जर भवन की शिकायत मिलने पर विधाय शोहरतगढ़़ विनय वर्मा व सीएमओ डा0 बी0के0अग्रवाल पीएचसी पर पहुंचे। इस दौरान दोनों ने अस्पताल परिसर में बने जर्जर भवनों का निरीक्षण भी किया। इस दौरान यूपीआरएनएसएस के सहायक अभियन्ता अमित सिंह ने बताया कि ओपीडी व दवा वितरण के लिए बना भवन पूरी तरह से जर्जर है। कर्मचारियों के लिये बने आवास की केवल छत जर्जर है, बाकी सब ठीक है। सीएमओ ने बताया कि अभी जब तक ओपीडी व दवा वितरण भवन की मरम्मत या पुनर्निर्माण नहीं हो जाता तब तक कर्मचारी आवास पर ही ओपीडी व दवा वितरण का कार्य करें। विधायक शोहरतगढ़़ विनय वर्मा ने अस्पताल भवन के निर्माण के लिए धन की कमी नहीं होने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को अच्छी स्वास्थ्य सुविधायें मिलें इसके लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीरता से प्रयास करें। इस दौरान चिकित्सा प्रभारी बढ़नी ड़ा0 अविनाश चौधरी, सिद्धार्थ पाठक, विपिन सोनी, पंकज अग्रहरी, हरिराम निषाद, विधानसभा अध्यक्ष रामदास मौर्य, संजय कसौधन, रत्नेश सोनी, विष्णु सिंह, प्रशान्त सिंह, हरिश वर्मा आदि सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें।