झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
मऊरानीपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत उल्दन में सड़क किनारे एक साथ देसी अंग्रेजी और बीयर शॉप की दुकान खोल दी गई है। जिसके चलते स्थानीय ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। जिस के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने जिले के अधिकारियों सहित सांसद एवं विधायक को अपना विरोध दर्ज कराया। आपको बता दें कि ग्रामीणों ने बताया एक साथ दुकानों के खुलने से दारु पीने वालों की संख्या एक ही जगह काफी मात्रा में एकत्र हो जाती है। जिससे सड़क से निकल पाना मुश्किल होता है। पवित्र सावन माह में पुरुष और महिलाएं मंदिर तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। शराब पीने वालों से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तो वही मामले को लेकर मऊरानीपुर विधायक से ग्रामीणों के द्वारा शिकायत की गई। तो विधायक प्रतिनिधि जयप्रकाश आर्य ने ग्रामीणों को 1 सप्ताह के अंदर समस्या समाधान का आश्वासन दिया।