झांँसी से पुष्पेंद्र श्रीवास के साथ नेहा श्रीवास की रिपोर्ट..
जल स्तर में बृद्धि होने से प्रति हैक्टेयर किसान की 20 हजार रुपये की होगी बचत – आशीष उपाध्याय
टहरौली। अर्ध शुष्क उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र के लिये अंतर्राष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान ( इक्रिसैट ) परियोजना के तहत एक सार्वजनिक बैठक ग्राम पंचायत भवन नोटा में आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य परियोजना के विषय मे ग्रामीणों को अवगत कराना उनके सुझाव और कार्य के दौरान उनकी समस्याओं के निवारण का प्रयास करना था। बैठक की शुरुआत में साइंटिफिक ऑफिसर डॉ अशोक शुक्ला ने संस्थान के विषय में परिचय देते हुए कहा कि अपने काम के मामले में यह संस्थान अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त है। और बड़ी पारदर्शी तरीके से धरातल पर परियोजनाओं को उतारता है। गूगल लिंक के माध्यम से इक्रिसैट हैदराबाद के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रमेश सिंह, डॉ कौशल गर्ग, डॉ अनंता एवं डॉ वेंकट राधा ने कृषक ग्राम वासियों से संवाद किया। इसके उपरांत इक्रिसैट द्वारा बनाई गई क्षेत्र के वरिष्ठजनों की प्राकृतिक संसाधन संरक्षण समिति के अध्यक्ष आशीष उपाध्याय ने कहा कि यह परियोजना एक दिन या एक महीने में ग्राम नोटा में नहीं पहुंची है इसे पहुंचाने में राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा एवं झांसी ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा का 2- 3 बर्षों का प्रयास रहा है। यदि क्षेत्रवासी इस परियोजना को धरातल पर लाने में मदद करते हैं तो परियोजना के क्रियान्वयन बाद टहरौली तहसील से सूखाग्रस्त होने का कलंक मिट जाएगा। और यहां का किसान खुशहाल हो जाएगा। रामेश्वर शर्मा बकायन ने कहा कि जब तक गांव क्षेत्र का सार्वजनिक विकास न हो व्यक्तिगत उत्थान मायने नहीं रखता है। रजनी गौतम सदस्य जिला पंचायत ने कहा कि जल बर्बाद करने का मतलब हम अपना कल बर्बाद कर रहे हैं। इसलिये हर क्षेत्रवासी को इक्रिसैट की इस जल संरक्षण की मुहिम का साझेदार होना चाहिये। पुष्पेन्द्र बुन्देला भड़ोखर ने ग्राम भड़ोखर में इक्रिसैट द्वारा बनी हवेली सिस्टम का जिक्र करते हुए अपने विचार रखे। इसके उपरांत राजू शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ अशोक शुक्ला ने किया और अंत में सभी का आभार ग्राम प्रधान नोटा शम्भू पटेल ने व्यक्त किया। इस मौके पर आशीष उपाध्याय, रामेश्वर शर्मा बकायन, रजनी गौतम, पुष्पेन्द्र बुन्देला भड़ोखर, गौरी शंकर सिरबैया, ग्राम प्रधान शम्भू पटेल, जीतू शर्मा, इंजीनियर दीपक त्रिपाठी, ललित किशोर, बृजेश सिंह, विजय सिंह,अमित कुमार, नीरज वर्मा, दयानंद, सुभम, बुटू बब्बा, राकेश पटेल, जग्गी अहिरवार, चरन सिंह कुशवाहा, किन्नू नन्ना, मुकेश पटेल, प्रकाश पटेल, भगवत पटेल, चंद्रशेखर, गजराज आदि उपस्थित रहे।