
झांँसी से नेहा श्रीवास के साथ पुष्पेंद्र श्रीवास की रिपोर्ट..
मऊरानीपुर। भाजपा के सेवा सुशासन व गरीब कल्याण के नौ वर्ष पूरा होने पर लगातार चल रहे घर घर महाजनसंपर्क अभियान के तहत संपर्क से समर्थन अभियान को और गति देते हुए प्रतिष्ठानों पर व घरों पर स्टीकर लगाए और मिस कॉल करा कर समर्थन कराया साथ ही नगर के वरिष्ठ व्यक्तियो से समर्थन मांगा।भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री रामनरेश तिवारी के साथ भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप पटेल भईया सिरोठिया,आशू भारद्वाज,संदीप पटसारिया सहित मंडल की टीम ने सभी नगर वासियों को नौ साल संपूर्ण होने के उपरांत प्रधानमंत्री द्वारा हुए कार्यों से अवगत कराते हुए भरपूर समर्थन जुटाया। इस मौके पर नगर के जय प्रकाश शाहू, शरद खरे, निकेश सक्सेना, सुमित नायक, राजेंद्र चौधरी, रवि रठा, सुरेश नगाइच,अनु पांडे, भारत भूषण अग्रवाल, विजय गुप्ता, साकेत शर्मा, दिलीप सरावगी,अखिलेश सेठ, दिनेश गौतम,पवन पटेल लारौनी, महेंद्र यादव, मनीष शर्मा, बीके निरंजन, रविन्द्र कुशवाह, मुन्ना लाल वर्मा, संगीत प्रभाकर, ऋषभ अग्रवाल, अनिल गौहर, आशीष शर्मा, सुरेश कुमार गौतम, महेंद्र सिंह यादव, आसाराम श्रीवास,जय प्रकाश पाल, मुकेश प्रधान, कल्लू श्रीवास सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
