सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थनगर जिले के बर्डपुर कस्बे में स्थित विद्या हास्पिटल पर सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम की छापेमारी हुई। इस दौरान अवैध तरीके से अल्ट्रासाउण्ड संचालन की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने की छापेमारी किया। वहीं मौके पर नहीं मिली अल्ट्रासाउण्ड की मशीन नहीं मिली। परन्तु इसी अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड कराने वाले मरीज मिले, जिससे अल्ट्रासाउण्ड वहां करने की पुष्टि हुई। कुछ दिन पूर्व साधना नाम की मरीज का इसी अस्पताल में अल्ट्रासाउण्ड हुआ था। अल्ट्रासाउण्ड में जुड़वा बच्चों की रिपोर्ट दी गयी थी। अपने कारनामों को लेकर अक्सर सुर्खियों में यह अस्पताल रहता है। कुछ माह पूर्व इसी अस्पताल में एक बीएएमएस डाक्टर अजय कुमार यादव द्वारा गैर कानूनी तरीके से सीजर आपरेशन करने का वीडियो वायरल हुआ था। इतने आरोपों के लगने और अस्पताल के मानकों के ना पूरा करने के बावजूद धड़ल्ले से यह अस्पताल चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग पर छापेमारी कर मामले को कर रफा-दफा करने का आरोप हैं। हास्पिटल के बाहर लगे बोर्ड में बीएएमएस डाक्टर अजय कुमार यादव ने अपने नाम का जनरल फिजिशियन एण्ड सर्जन का बोर्ड लगवा रखा था।