
सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर अमित कुमार आनन्द के आदेश के क्रम में एवं अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर
सिद्धार्थ के कुशल निर्देशन में एवं क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज सुजीत कुमार राय के पर्यवेक्षण में और थाना प्रभारी त्रिलोकपुर सूर्य प्रकाश सिंह के निर्देश में चौकी प्रभारी बिस्कोहर उप निरीक्षक राकेश त्रिपाठी मयफोर्स के शासन द्वारा निर्गत आदेश/निर्देश के अनुपालन में सोमवार को कांवड़ यात्रा मार्ग बिस्कोहर बलरामपुर मार्ग व मंगल तिराहा से उतरौला रोड पर खुले मीट, मुर्गा, मछली व अण्डा की दुकानों को पूर्ण रूप से बन्द कराया गया। वहीं
दुकानदारों को श्रावण मास में रोड के किनारे मीट, मांस की दुकान न खोलने हेतु हिदायत दिया गया। इस दौरान
पुलिस टीम में चौकी प्रभारी बिस्कोहर उप निरीक्षक राकेश त्रिपाठी, कांस्टेबल अर्जुन यादव एवं कांस्टेबल आशीष मौर्य मौजूद रहें।
