सरताज आलम
सिद्धार्थनगर
ग्राम बड़हरा विशुन पुर में संचालित ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल का मामला है। वहीं शिक्षण सत्र 2023-2024 शुरू होते ही फर्जी स्कूल सक्रिय हुये हैं। ज्ञातव्य हो कि विद्यालय बिना रजिस्ट्रेशन के फर्जी स्कूल चल रहे हैं।
फर्जी स्कूल के प्रबन्धक बच्चों का भविष्य खराब करने पर तुले हैं। वहीं स्कूल की कोई अपनी बिल्डिंग नहीं प्राइवेट घर में स्कूल चला रहे हैं। इस दौरान विद्युत शुल्क, व्यवसाय शुल्क, फर्नीचर शुल्क, प्रवेश फार्म शुल्क, प्रवेश शुल्क जैसे और कई शुल्क विद्यार्थियों से वसूले जाते हैं।
वहीं शासन-प्रशासन और जिम्मेदार आंखें बन्द कर बढ़ावा दे रहे हैं। वहीं जागरूक ग्रामीणों ने कहा कि फर्जी स्कूलों पर क्या होगी कोई करवाई या दिया जायेगा अभयदान ?