
* तहसील क्षेत्र शोहरतगढ़़ में खतौनी में नाम सही करने के लिये 10 हजार की मांग करते हुये लेखपाल पिन्टू पासवान का वीडियो हुआ था वायरल
सरताज आलम
शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर
तहसील शोहरतगढ़़ के उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने काम के बदले 10 हजार रुपये मांगने वाले लेखपाल को आख़िरकार सोमवार को सस्पेंड कर दिया।
ज्ञातव्य हो कि शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र में खतौनी में नाम सही करने के लिये 10 हजार की मांग करते हुये लेखपाल का वीडियो वायरल हुआ था। वायरल विडियो लेखपाल पिन्टू पासवान का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में लेखपाल कह रहा है कि तहसीलदार व उपजिलाधिकारी को भी देना पड़ता है। वायरल विडियो शोहरतगढ़ तहसील में लेखपाल के सरकारी आवास का बताया जा रहा है, जो करीब तीन सप्ताह पुराना है। वायरल वीडियो को संज्ञान लेकर उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने जांच बैठा दी थी, जांच रिपोर्ट आने के बाद उपजिलाधिकारी ने लेखपाल पिन्टू पासवान को आख़िरकार सस्पेंड कर दिया। इसी तरह रजिस्ट्रार कानूनगो/पट्टा बाबू मथुरा प्रसाद का भी वीडियो वायरल हुआ था, लेकिन उन्हें कतिपय कारणों से जीवनदान मिल गया था। उक्त के सन्दर्भ में उपजिलाधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि जांच रिपोर्ट आने के बाद सम्बन्धित लेखपाल को सस्पेंड कर दिया गया है और उसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भी भेजी जा रही है।
